छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
BJP छत्तीसगढ़ ने प्रकोष्ठों के संयोजक और सह-संयोजकों की नियुक्ति की; देखें पूरी सूची

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पार्टी संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह-संयोजकों की नई सूची जारी की है। जारी की गई नियुक्तियाँ संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने और क्षेत्रवार कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को गति देने के लिए की गई हैं।
BJP प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी सूची में प्रत्येक प्रकोष्ठ के लिए जिम्मेदार नेताओं का चयन करते हुए उन्हें संगठन विस्तार, कार्यक्रम संचालन, समन्वय और क्षेत्रीय गतिविधियों की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।







