भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, ‘KNOW BJP’ पहल के तहत हुई बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में मलेशिया के प्रधानमंत्री माननीय दातो’ अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। यह बैठक ‘KNOW BJP’ पहल के तहत आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पिछले दशक में भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुए महत्वपूर्ण प्रगति की चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और आयुर्वेद के क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स जस्टिस पार्टी के बीच पार्टी-से-पार्टी संबंधों को सशक्त बनाने के लिए आदान-प्रदान की सुविधाओं को बढ़ावा देने पर सहमति जताई, जिससे एक गहरी साझेदारी और आपसी समझ को बढ़ावा मिले।
श्री नड्डा के साथ बैठक में भाजपा विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौठाईवाले भी उपस्थित थे। मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो’ अनवर बिन इब्राहिम अपनी पहली राज्य यात्रा पर भारत आए हैं, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आयोजित किया गया है।