बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कवर्धा पहुंचे सांसद संतोष पांडेय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कवर्धा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय के कवर्धा आगमन पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हुई प्रचंड जीत में क्षेत्रीय सांसद व भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संतोष पांडेय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पार्टी हाईकमान ने सांसद पांडेय को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी चंपारण्य लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया था। इसके अंतर्गत छह विधानसभा सीट आती है। सांसद पांडेय ने अपने प्रभार वाले क्षेत्र में कारगर रणनीति बनाकर पूरी सक्रियता के साथ धुंआधार चुनाव प्रचार किया, बैठक व सभा की। परिणाम स्वरूप उनके प्रभार वाले सभी 6 विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों को प्रचंड जीत मिली।
इस जीत के बाद कवर्धा पहुंचे सांसद संतोष पांडेय का भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत अभिनंदन किया। सांसद पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी व नीतीश कुमार के सुशासन के चलते बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया।





