छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

भाजपा के जिलाध्यक्षों का ऐलान आज 15 जिलों में, सोमवार को होंगे 19 जिलों में ऐलान, राजनांदगांव और कवर्धा में चुनाव टले, बंद लिफाफों से पहुंचे नाम

रायपुर। भाजपा के प्रदेश संगठन चुनाव में रविवार और सोमवार को 34 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा। प्रदेशभर के 34 जिलों में जिलाध्यक्षों का चयन प्रक्रिया रविवार और सोमवार को पूरी होगी। इन चुनावों में रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण समेत 34 जिलों के अध्यक्ष चुने जाएंगे।

रविवार और सोमवार को जिलाध्यक्षों का चयन
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश द्वारा दिल्ली से बंद लिफाफों में नाम लेकर रायपुर पहुंचे हैं। ये लिफाफे अब जिला चुनाव अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। इन लिफाफों को खोलने के बाद, जिनका नाम निकलेगा, उनका नामांकन लिया जाएगा और फिर उनका ऐलान किया जाएगा।

प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने बताया कि रविवार और सोमवार को कुल 34 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों का चयन किया जाएगा। रविवार को 15 जिलों में चुनाव होंगे और सोमवार को 19 जिलों में। वहीं, राजनांदगांव और कवर्धा में फिलहाल चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि यहां एक नाम फाइनल नहीं हो सका है।

इन जिलों में रविवार को होगा चुनाव
रविवार को जिन जिलों में चुनाव होंगे, उनमें रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग, मिलाई, सुरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा, जशपुर, कांकेर, बालोद, बीजापुर, मुंगेली, मोहला-मानपुर और कोरबा शामिल हैं। यहां के चुनाव अधिकारियों को दिल्ली से लिफाफे सौंपे जाएंगे, और बाद में जिनका नाम लिफाफे से निकलेगा, उनका नामांकन कराया जाएगा और फिर उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित किया जाएगा।

सोमवार को इन जिलों में होगा चुनाव
सोमवार को जिन जिलों में चुनाव होंगे, उनमें गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, अंबिकापुर, बिलासपुर शहर, ग्रामीण, जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोडागांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान, नारायणपुर, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया शामिल हैं।

भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया
भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया पहले बूथ कमेटियों के चुनाव से शुरू हुई थी। इसके बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआ था। अब जिलाध्यक्षों का चुनाव हो रहा है। इसके लिए पार्टी ने सभी जिलों से दावेदारों के नाम मांगे थे और तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा गया था। वहां राष्ट्रीय संगठन ने रायशुमारी कर जिलाध्यक्षों के नाम तय किए।

भाजपा के इस चुनाव में न केवल प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है, बल्कि यह चुनाव पार्टी के आगामी चुनावी योजनाओं की दिशा भी तय करेगा।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button