पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, महिला सहित कई लोग गंभीर, एक की मौत
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम कारेसरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। वर्मा और साहू परिवार के बीच हुए इस संघर्ष में जमकर लात-घूंसे, डंडे और चाकू चले। बताया जा रहा है कि करीब 15-20 लोगों ने साहू परिवार के घर में घुसकर हमला किया।
घटना में एक की मौत, महिला सहित कई घायल
इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद आपसी रंजिश का परिणाम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।