पतंजलि परिवार ने मनाया जड़ी बूटी दिवस, दशरंगपुर खुर्द में पतंजलि उद्यान बनाने का लिया संकल्प

वर्तमान के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में आज पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के द्वारा ग्राम दशरंगपुर खुर्द में आचार्य श्री के दीर्घायु के लिए यज्ञ हवन तथा विभिन्न औषधीय पौधे एवं फलदार पौधारोपण कर पतंजलि उद्यान बनाने का संकल्प लिया गया। आचार्य श्री के जन्म उत्सव कार्यक्रम में पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रांत अध्यक्ष गणेश तिवारी ने बताया कि जिस जगह पर आज पौधे रोपे जा रहे है वह जगह उनके परदादा द्वारा सालो पहले दान में दिया गया था। आज इस जगह को एक फलदार एवं औषधीय उद्यान का रूप दिया जा रहा है, इसको हम सबको मिलकर संवर्धन करना है।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि प्राकृतिक संपदा को संपुष्ट करने व पर्यावरण का संरक्षण करने के निमित्त आचार्य श्री के जन्म उत्सव को जड़ी बूटी दिवस के रूप में पतंजलि परिवार कवर्धा द्वारा प्रतिवर्ष मानते आ रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान के जिला संयोजन राजकुमार वर्मा, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अजय चंद्रवंशी, युवाभारत जिला प्रभारी हरेंद्र चंद्रवंशी, यज्ञ प्रभारी हरि साहू, महिला पतंजलि जिला अध्यक्ष कु उमा चंद्रवंशी, महामंत्री ज्योति शुक्ला, तहसील प्रभारी हजारी चंद्रवंशी, लीलाराम साहू, मनोहर साहू, रोहित जायसवाल, शिव चंद्रवंशी, भुनेश्वर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, महेंद्र ठाकुर, सुरेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।