कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसमारोह और आयोजन

2 से 5 अगस्त तक कवर्धा में होगा ‘आकांक्षा हाट मेला’, स्थानीय उत्पाद, मीना बाजार छत्तीसगढ़ी संस्कृति और योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर

छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होंगे मनोरंजन के अनेको कार्यक्रम

Advertisement

कवर्धा। जिले में संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षा हाट मेले का आयोजन 2 से 5 अगस्त 2025 तक आचार्य पंथ हकनाम साहेब बहुउद्देशीय भवन इनडोर स्टेडियम पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में आयोजित किया जाएगा। आकाँक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के साथ स्व सहायता समूह के द्वारा स्थानीय सामग्रियों से निर्मित विभिन्न आकर्षक उत्पादन,घरेलू आवश्यकताओं के सामान, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित छोटे बच्चों के लिए मीना बाजार,खेलकूद सहित शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम भारत सरकार नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड योजना अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के बैनर तले आयोजित होगा। यहां आयोजन एक मेले के रूप में संचालित होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ज़िले का विकासखंड बोड़ला आकांक्षी विकासखंड योजना में सम्मिलित है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। गत वर्ष तीन माह संपूर्णता अभियान संचालित किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश में कबीरधाम जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसी कड़ी में मेले का आयोजन राज्य शासन के निर्देश अनुसार किया जाना है जो 2 अगस्त से प्राम्भ होकर चार दिवस तक चलेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा ने बताया कि आकांक्षा हाट का आयोजन स्थानीय उत्पादन को बेहतर वातावरण प्रदान करते हुए आम जनता तक लाने का उत्कृष्ट अवसर है। इस दौरान विकासखंड बोडला क्षेत्र के लोगों एवं समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक आम जनता हेतु अवलोकन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग स्कूल शिक्षा विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उद्यान विभाग सहित अन्य विभागीय गतिविधियों का स्टॉल लगाया जाएगा। कार्यक्रम को और गरिमामय बनाने के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए मीना बाजार सहित अन्य निजी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षा हाट के द्वारा बोड़ला क्षेत्र के स्थानीय उत्पादन को आम जनता तक लाया जाएगा। यह कार्यक्रम मेले के रूप में होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा एवं खानपान का भी लुप्त सभी आगंतुक उठा सकेंगे।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!