बीजापुर में नक्सलियों की बर्बरता: जनअदालत में मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की निर्मम हत्या
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक का माहौल पैदा कर दिया है। माटवाड़ा और जांगला के जंगलों में नक्सलियों ने जनअदालत में एक ग्रामीण माड़वी दुलारु की मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी। मृतक पोटेनार गांव का निवासी था।
बिना सुनवाई जनअदालत में मौत का फरमान
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को नक्सलियों ने पोटेनार के जंगल में जनअदालत आयोजित कर माड़वी दुलारु पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे मौत की सजा सुनाई। बिना किसी बचाव का मौका दिए नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल है।
पुलिस ने घटना की पुष्टि की, टीमें जांच के लिए रवाना
जांगला थाना के प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या की सूचना मिली है। फिलहाल, इस पर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल पर जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। एएसपी बीजापुर, चंद्रकांत गवर्ना ने कहा, “माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारु की हत्या की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस मौके पर भेजी गई है।”
सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर, सर्च ऑपरेशन तेज
इस घटना के बाद से माटवाड़ा और जांगला के घने जंगलों में पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।