छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा साय कैबिनेट विस्तार, 21 अगस्त से पहले तीन नए मंत्री लेंगे शपथ

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अगले कुछ दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट (साय कैबिनेट विस्तार) में तीन नए चेहरों की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंजूरी मिल चुकी है। यह कैबिनेट फेरबदल नहीं, बल्कि सीधे नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी, जिसमें सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता दी जा रही है।

21 अगस्त से पहले शपथ की संभावना
जानकारी के अनुसार, बस्तर, सरगुजा और रायपुर-दुर्ग संभाग से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। इसमें OBC, SC और ST वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा ताकि सभी सामाजिक समीकरण संतुलित रहें।

सुर्खियों में ये नाम
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जिन नेताओं के नाम चर्चा में हैं, उनमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक गजेंद्र यादव, पुरंदर मिश्रा और खुशवंत साहेब शामिल हैं। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इन नामों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

हरियाणा मॉडल की तर्ज पर रणनीति
भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह विस्तार हरियाणा मॉडल को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जहां विभिन्न सामाजिक वर्गों का संतुलन साधने के साथ-साथ राजनीतिक मजबूती पर जोर दिया गया था। पार्टी कोशिश कर रही है कि कोई भी वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस न करे।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!