कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

कवर्धा में त्योहारों की तैयारियों को लेकर CAIT पदाधिकारियों ने यातायात प्रभारी से की चर्चा, यातायात व्यवस्था सुधारने पर दिया जोर

कवर्धा। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कवर्धा के पदाधिकारियों ने शनिवार को यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी से मुलाकात कर शहर में सुचारू यातायात एवं व्यापारिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की।

बैठक में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) पदाधिकारियों ने कहा कि त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की सुविधा एवं व्यापारिक सुगमता के लिए शहर में कई ठोस कदम उठाना आवश्यक है। दर्रीपारा क्षेत्र में बैंकों के सामने अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, एचडीएफसी बैंक के पास और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात को व्यवस्थित किया जाए तथा खाली पड़ी जगहों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक प्रमुख चौक पर यातायात पुलिस जवानों की प्रभावी तैनाती की जरूरत है। ठेले-गुमटी को व्यवस्थित ढंग से लगाने की पहल हो, ताकि ग्राहकों को भी असुविधा न हो और छोटे दुकानदारों की रोज़ी-रोटी भी प्रभावित न हो। दीपावली की तर्ज पर हर सीजन में लगने वाली विशेष दुकानों के लिए भी नियत स्थल तय किए जाएं। बिजली आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सफाई और सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के साथ आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाना भी जरूरी है।

कैट के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा कि “त्योहारों के दौरान बाजार की रौनक तभी बनी रहेगी जब ग्राहकों को सुगम यातायात और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। इसके लिए प्रशासन व व्यापारियों का तालमेल सबसे महत्वपूर्ण है।” जिला अध्यक्ष दीप शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा, “हमारी मांग केवल सुविधा की नहीं, बल्कि अनुशासन और व्यवस्था की है। कैट सदैव छोटे दुकानदारों और ठेले-गुमटी वालों के हित में खड़ा है, हम केवल उन्हें व्यवस्थित करने की बात कर रहे हैं ताकि सभी का व्यापार सुचारू रूप से चल सके।” वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनीत सिंह सलूजा ने कहा, “त्योहारी सीजन का लाभ तभी मिलेगा जब ग्राहक आसानी से बाजार पहुंच सकें। अस्थायी पार्किंग और ठेला-गुमटी व्यवस्था पर तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।”

चर्चा में यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा, “त्योहारों के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग हर संभव प्रयास करेगा। कैट द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी, ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।”

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कवर्धा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन व व्यापारियों के आपसी सहयोग से त्योहारी सीजन में कवर्धा का बाजार ग्राहकों के लिए सुरक्षित, व्यवस्थित और आकर्षक बन सकेगा तथा व्यापार में नई रौनक लौटेगी। बैठक में नरेंद्र बग्गा, ज्ञानी गुप्ता, अविनाश तिवारी, नवीन पटेल, शशिकांत चंद्रवंशी , नवीन जैन कैट के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button