

पत्थलगांव। कांसाबेल-फरसाबहार मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस बरजोर मोड़ (टांगरगांव कृष्णानगर के पास) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुसुमताल निवासी इग्नेशिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य पांच यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घायलों को तत्काल कांसाबेल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लगी हुई है।
