छत्तीसगढ़

केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल नवा रायपुर के एक निजी होटल में  आज शुक्रवार को सवेरे उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ चर्चा हुई।  इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिवअंकित आनंद, संचालक कोष एवं लेखा महादेव कावरे  सहित  उद्योग एवं वित्त विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़  में बेहतर औद्योगिक वातावरण  का निर्माण एवं अन्य अधोसंरचना विकास तथा आर्थिक प्रगति सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

1720764722 ee6d2bc3c93d9b432952

इस दौरान आयोग के सदस् अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्यकांति घोष तथा आयोग के सचिव  ऋत्विक पाण्डेय, संयुक्त सचिव  कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक  राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button