छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश में बदलाव, अब इस दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, देखें नया आदेश

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर के लिए स्थानीय अवकाश में परिवर्तन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पूर्व में महाअष्टमी के अवसर पर 30 सितंबर 2025 को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए अब 28 अगस्त 2025 (नुवाखाई) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह निर्णय नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर के समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं पर लागू होगा। आदेश के अनुसार, यह अवकाश बैंकों, कोषालय एवं उप कोषालय पर लागू नहीं होगा।

क्या कहा गया है आदेश में

आदेश में उल्लेख किया गया है कि— नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं हेतु कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए पूर्व में जारी आदेश क्रमांक दिनांक 05 फरवरी 2025 के सरल कमांक-2 में महाअष्टमी (30 सितंबर 2025) के लिए घोषित स्थानीय अवकाश को परिवर्तित करते हुए अब 28 अगस्त 2025 (नुवाखाई पर्व) के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।”

1279339 whatsapp image 2025 08 01 at 60528 pm

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!