अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़: अपने मुंहबोले चाचा की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पेण्ड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को सोननदी चेक डेम के पास मिले सलीम खान निवासी सेवरा दुबटिया के शव की गुत्थी सुलझा ली गई है। यह हत्या एक दुर्घटना का बदला लेने के लिए की गई थी।

दुर्घटना में हुई थी आलोक कश्यप की मौत, दोस्त को मान लिया जिम्मेदार

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र उर्फ छोटू यादव ने अपने मुंहबोले चाचा आलोक कश्यप की मौत का बदला लेने के लिए सलीम खान की हत्या की। दरअसल, 8 महीने पहले आलोक कश्यप और सलीम खान बिलासपुर जा रहे थे, जब एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से आलोक की मौत हो गई थी। नरेंद्र इसे हादसा मानने को तैयार नहीं था और सलीम को इसके लिए दोषी ठहराने लगा।

पिकनिक के बहाने ले गया जंगल, शराब पिलाकर किया वारदात

1 जनवरी 2025 को न्यू ईयर के बहाने आरोपी नरेंद्र यादव ने अपने ऑटो में सलीम खान को बैठाया और कुछ दोस्तों के साथ ग्राम कुडकई के पीछे निगवा डोंगरी जंगल में पिकनिक मनाने ले गया। वहां चावल, मुर्गा और शराब का इंतजाम किया गया। आरोपी ने सलीम को अत्यधिक शराब पिलाई और जब उसने आलोक की मौत से जुड़ा कोई गुनाह कबूल नहीं किया, तो बाकी दोस्तों के जाने के बाद आरोपी उसे अकेले सोननदी चेक डेम की ओर ले गया।

गहरे खाई में धक्का देकर उतारा मौत के घाट

नशे की हालत में नरेंद्र ने सलीम से जबरन आलोक की मौत का सच उगलवाने की कोशिश की। बहस बढ़ने पर गुस्से में आकर उसने सलीम के साथ मारपीट की और फिर 25-30 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल लोकेशन से पुलिस पहुंची आरोपी तक

पुलिस की साइबर सेल और थाना पेंड्रा की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए और संभावित गवाहों से पूछताछ की। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने आरोपी नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने घटना से जुड़े खून से सना गमछा और ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button