

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली कैशलेस इलाज सुविधा पर संकट गहराता दिखाई दे रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज बंद कर दिया जाएगा।
छह महीने से भुगतान लंबित
आईएमए ने अपने बयान में कहा है कि लंबे समय से अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब छह महीने से अस्पतालों के बकाया भुगतान अटके हुए हैं। इस स्थिति के चलते प्राइवेट अस्पतालों ने कैशलेस इलाज सुविधा जारी रखना आर्थिक रूप से असंभव बताया है।
गरीब और मध्यम वर्ग पर असर
इस फैसले का सीधा असर प्रदेश के उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ेगा जो अब तक आयुष्मान कार्ड के जरिए निःशुल्क कैशलेस इलाज का लाभ उठा रहे थे।
सरकार से समाधान की उम्मीद
IMA ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार इस विषय पर जल्द पहल करेगी और बकाया भुगतान के मुद्दे का समाधान निकालेगी, ताकि लाखों मरीजों को इलाज की सुविधा प्रभावित न हो।