कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

दुर्घटना प्रभावित परिवारों से मिलने सेमरहा पहुंचे अभिषेक सिंह

Advertisement

कवर्धा. राजनांदगांव – कवर्धा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह आज ग्राम सेमरहा पहुंचे और क्षेत्र में विगत दिनों हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. अभिषेक सिंह ने प्रभावित परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा मृतकों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. अभिषेक सिंह ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन में सवार उन ग्रामीणों से भी बात की जिन्होंने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

विगत दिनों कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कुकदुर के आगे बंजारी घाट के पास तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रही वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उन्नीस आदिवासियों की दुखद मृत्यु हो गई थी. जिसमे ज्यादा लोग जिस गांव के थे,

f6a1b741 1946 44eb a55c 8a6b59bf6d1c 1

आज पूर्व सांसद अभिषेक सिंह उसी सेमरहा गांव पहुंचे थे . उपस्थित परिजनों और ग्रामीणों से बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी स्वयं यहां आकर आप लोगों से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से अभी नहीं आ पाए हैं और जल्द ही वे भी आयेंगे. साथ ही पूर्व सांसद ने शासन द्वारा मिलने वाली सहायता की भी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.


इस मौके पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के साथ जिला अध्यक्ष अशोक साहू, अनिल ठाकुर, रतिराम भट्ट, मुन्ना मानिकपुरी, काशी उइके उपस्थित रहे.

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!