छत्तीसगढ़
3 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित
कवर्धा| विधानसभा चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ। निर्वाचन आयोग से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 3 दिसंबर को मतगणना होना है। इस दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मतगणना के दिन जिले के सभी देसी-विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय अटल नगर रायपुर से जारी निर्देशानुसार छग आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश में बताया है कि मतगणना स्थल के समीपस्थ जिले में संचालित सभी देसी मदिरा, विदेशी मदिरा दुकान, कंपोजिट मदिरा दुकानों और मद्य भंडारण भांडागार 3 दिसंबर को पूर्णत: बंद रखा जाएगा।