बाप-दादा के समय से जमीन पर हैं काबिज, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई जशपुर। जिले के तपकरा में एक बुजुर्ग भू-माफिया के आतंक से परेशान हैं। उनकी काबिज जमीन पर कुछ लोग अनाधिकृत कब्जा करना चाहते हैं। दबंगों ने उनकी बाड़ी में न सिर्फ आग लगाई, जेसीबी से तार के बाड़ और ड्रिप स्प्रींकलर पाइप को भी तहस-नहस कर दिया। इसके बाद जमीन खाली करने के लिए लगातार धमकी भी दी जा रही है। पीडि़त त्रिपुरारीदत्त शर्मा ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने जशपुर एसपी को भी आगजनी और दबंगों द्वारा दी जा रही लगातार धमकी से अवगत कराया जिस पर उन्होने फरसाबहार एसडीओपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने निर्देशित किया था लेकिन आज तक पीडि़त को राहत नहीं मिली है।
Ankita Sharma
shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ..
shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G