छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष: 15 अगस्त से 6 फरवरी तक चलेंगे भव्य आयोजन, हर विभाग को मिलेगा खास सप्ताह

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक मौके पर राज्य सरकार ने रजत जयंती वर्ष को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह विशेष आयोजन 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के दिन से शुरू होगा और 6 फरवरी 2026 तक यानी पूरे 25 सप्ताह तक चलेगा।
इस दौरान पूरे राज्य में पंचायत स्तर से लेकर राजधानी तक अलग-अलग स्तरों पर सांस्कृतिक, सामाजिक और विकास से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के सचिव, संभागायुक्त, विभागाध्यक्ष और कलेक्टर शामिल रहे।
‘GYAN’ थीम पर होगा आयोजन
रजत जयंती समारोह की थीम ‘GYAN’ रखी गई है, जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रदेश के आम नागरिकों, सरकारी व निजी संस्थाओं को सक्रिय रूप से जोड़ते हुए जनचेतना, देशभक्ति और राज्य की उपलब्धियों को सामने लाना है।
हर विभाग को मिलेगा अपना ‘विशेष सप्ताह’
इस खास साल को अलग और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने सभी सरकारी विभागों को एक-एक विशेष सप्ताह सौंपा है। इस दौरान विभाग अपने मंत्री के नेतृत्व में गांव से लेकर जिला और राज्य स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इनमें विभाग की योजनाओं, उपलब्धियों और बीते 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों से साझा की जाएगी।
राज्य सरकार की मंशा है कि रजत जयंती वर्ष सिर्फ सरकारी आयोजन न रह जाए, बल्कि इसे हर छत्तीसगढ़वासी का उत्सव बनाया जाए। इसके लिए आम जनता की भागीदारी को सबसे अहम माना जा रहा है।