छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के किए तबादले, मोनिका कौड़ो बनी लोक सेवा आयोग की उपसचिव – देखें पूरी सूची


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों के तबादले को लेकर नया आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार को दो अलग-अलग आदेश जारी किए है।
पहले आदेश में पूर्व में जारी स्थानांतरण सूची में आंशिक संशोधन किया गया है। वहीं दूसरे आदेश में आठ अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनका तबादला किया गया है। इस सूची में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और उप सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
