छत्तीसगढ़जीवन मंत्रराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

समायरा की ऑटोग्राफ वाली जिद और साय की सादगी: अमरकंटक एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री ने साझा कीं यादें, शुरू की नई पहल

अमरकंटक एक्सप्रेस बनी मुख्यमंत्री साय की 'जन संवाद एक्सप्रेस, कहा - ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर से बिलासपुर तक अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर न केवल कवि सम्मेलन में भाग लिया बल्कि आमजन के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानने का प्रयास किया। उनकी इस सादगी और सहजता ने यात्रियों का दिल जीत लिया।

प्लेटफॉर्म पर दिखी सादगी, जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत

मुख्यमंत्री बिना किसी विशेष सुरक्षा या तामझाम के रेलवे स्टेशन पहुंचे और आम यात्री की तरह प्लेटफॉर्म पर चले। उनकी उपस्थिति ने वहां मौजूद लोगों को चकित कर दिया। जनता ने उत्साहपूर्वक उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी आत्मीयता से सभी से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

समायरा की ऑटोग्राफ वाली जिद और साय की सादगी: अमरकंटक एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री ने साझा कीं यादें, शुरू की नई पहल

यात्रा में दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यमंत्री ने ट्रेन यात्रा के दौरान मूंगफली खाते हुए कहा, “भारतीय रेल यात्रा का यह हिस्सा सभी के लिए खास होता है, लेकिन हमें सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मूंगफली के छिलके या अन्य कचरा इधर-उधर फेंकने से बचना चाहिए। ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है, जिसकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है।”

यात्रा में मिले खास पल

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने वाले यात्रियों के लिए यह अनुभव यादगार बन गया। 65 वर्षीय रेखा पाली ने मुख्यमंत्री को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया।

सबसे प्यारा पल 4 वर्षीय समायरा के साथ हुआ। छोटी बच्ची ने मुख्यमंत्री से ऑटोग्राफ मांगा, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी दिया। उन्होंने समायरा को चॉकलेट दी, ढेर सारी बातें कीं और उसे उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

समायरा की ऑटोग्राफ वाली जिद और साय की सादगी: अमरकंटक एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री ने साझा कीं यादें, शुरू की नई पहल

रेलवे सुविधाओं पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान रेलवे अधिकारियों से बात की और यात्री सुविधाओं और नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। यात्री सुविधाएं बेहतर हुई हैं और छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है। रेलवे हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता में है।”

समायरा की ऑटोग्राफ वाली जिद और साय की सादगी: अमरकंटक एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री ने साझा कीं यादें, शुरू की नई पहल

सादगी ने जीता यात्रियों का दिल

मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा में विधायक अनुज शर्मा, भैयालाल राजवाड़े और गुरु खुशवंत साहेब भी शामिल रहे। यात्रियों ने मुख्यमंत्री की सादगी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी आत्मीयता ने इस यात्रा को खास बना दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ट्रेन यात्रा से न केवल जनता के विचार और अपेक्षाओं को समझने का मौका मिलता है, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव है, जो मुझे लोगों के और करीब लाता है। यह यात्रा मेरे लिए बेहद खास रही।”

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!