भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा महासचिव अरुण सिंह हुए शामिल, PM मोदी ने किया वर्चुअल संबोधन
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर “जनजातीय गौरव दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सहित कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी और ओजस्वी उद्बोधन का श्रवण किया। प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आदिवासी समाज की प्रगति के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन कर एक नई शुरुआत की। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के मान-सम्मान और उनकी खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं लाई गईं, जिनका लाभ जमीनी स्तर पर आदिवासी भाई-बहनों को मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी कलाकारों और युवाओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं। इस भव्य आयोजन में स्थानीय विधायक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।