मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से पंडरिया के विकास कार्यों का कर रहे लोकार्पण, नारी सम्मान समारोह में भी हो रहे शामिल, देखें LIVE


कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज वर्चुअल माध्यम से पंडरिया विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिस कारण वे पंडरिया नहीं पहुंच सके। हालांकि तय कार्यक्रम को बिना बाधा के वर्चुअल माध्यम से शुरू कर दिया गया है और मुख्यमंत्री राजधानी से ही पूरे कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं।
पंडरिया के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री क्षेत्र को 72 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। वे अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कर रहे हैं, जिनमें शिक्षा, सड़क, बिजली, सिंचाई और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत आयोजित नारी सम्मान समारोह में भी वर्चुअली शामिल हैं। वे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की 26 महिलाओं को ‘महतारी अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा, खेल, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विधायक भावना बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित हैं। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई थीं।