अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

कवर्धा में 2 बाइक सवारों की मौत, 20 फीट हवा में उछले बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया अपराध

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उछलकर बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। पूरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 11 बजे शराब दुकान की ओर से बाइक सवार आ रहे थे, तभी पिकअप ने टक्कर मारी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 20 फीट ऊपर हवा में दोनों युवक उड़ गए। आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।

खेत में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था, जिसका पुलिस ने 10 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाया। गाड़ी को बरबसपुर गांव में खेत में छोड़कर भाग निकला।

पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपा

पुलिस ने बताया कि प्रकाश यादव (34) और दुर्गू नेताम (35) की जान गई है। दोनों युवक बोड़ला नगर पंचायत और सुकवापारा के रहने वाले थे।पुलिस ने दोनों का पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है। बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर अभी फरार है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!