“छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का निवेशकों से सीधा संवाद, बस्तर और नवा रायपुर में निवेश की संभावनाओं पर जोर
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में देश के प्रमुख 10 उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश को लेकर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति का उल्लेख करते हुए निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से बस्तर और नवा रायपुर में पर्यटन और औद्योगिक विकास की असीम संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए एक सुरक्षित और उभरता हुआ गंतव्य है।
कार्यक्रम के दौरान राज्य की नई औद्योगिक नीति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नीति निवेशकों को आकर्षक सुविधाएं और लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने बस्तर में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस दिशा में निवेशकों को सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।
“छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय के इस संवाद को प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य में निवेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।