छत्तीसगढ़

परब पड़िया में सीएम विष्णुदेव साय ने की जनसभा

रायपुर। छग के सीएम विष्णुदेव साय ने आज ओडिशा के कोरापुट जिले के परब पड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित किया

बता दें कि चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है. चुनाव के नतीजे 4 को जून आएंगे.

चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव खत्म हो जाएगा. चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी. चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर रहेगी, उनमें तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, करीमनगर से बंदी संजय कुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है. कुल 543 सीटों पर आम चुनाव में वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो गया है. चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. यानी बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button