जीवन मंत्रछत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचारसमाचार और कार्यक्रमसमारोह और आयोजन

मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत 7 सौ किसानों को 98 लाख रुपये का मुआवजा जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनदर्शन का सीधा लाभ आमजनों को मिल रहा है। जनदर्शन में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बलोदाबाजार जिला प्रशासन ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षति हेतु सोनाखान क्षेत्र के 7 गावों के 772 किसानों के लिए 98 लाख 38 हजार 528 रुपये जारी किए हैं। इनमें ग्राम सुखरी के 79, छतवन के 174, देवगांव के 44, गनौद के 59, कुशगढ़ के 156, और कुशभाटा के 174 प्रभावित किसान शामिल हैं। सभी किसानों के खाते में तहसीलदार सोनाखान द्वारा RTGS के माध्यम से यह राशि जमा कराई गई है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि 2023 में ग्राम नगेड़ा के आसपास ग्रीष्मकालीन धान की फसल पूरी तरह से पक चुकी थी, लेकिन मई माह में हुई जोरदार ओलावृष्टि के कारण धान की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर को भी बड़ी संख्या में किसानों ने आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उसी समय ओलावृष्टि प्रभावित कुल 33 गांवों में मुआवजा वितरित किया था, लेकिन कुछ गांवों का मुआवजा अभी तक लंबित था, जिसे अब जारी कर दिया गया है।

नगेड़ा निवासी डीगेश पटेल ने बताया कि उनके दादी और पिता जी के खाते में मुआवजा राशि प्राप्त हुई है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button