छत्तीसगढ़समाचार

कोरबा में 23 अक्टूबर को जिला पुनर्वास समिति की बैठक, डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

2017 के बाद सात साल बाद होगी महत्वपूर्ण बैठक, विधानसभा में मंत्री श्री देवांगन ने की थी जल्द बैठक कराने की घोषणा

रायपुर। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयास से 23 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जिला पुनर्वास समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट कोरबा के सभाकक्ष में होगी।

गौरतलब है की कोरबा जिला पुनर्वास समिति की बैठक पिछली बार 2017 में कटघोरा में हुई थी। तब लखन लाल देवांगन कटघोरा से विधायक और संसदीय सचिव थे। इस बैठक में भू विस्थापितों के पक्ष में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। इसके बाद कांग्रेस सरकार में 5 साल में एक भी बैठक जिला पुनर्वास समिति की नहीं हो सकी थी।विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री श्री देवांगन ने जल्द से जल्द बैठक कराने की घोषणा की थी।23 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से समिति की बैठक होगी। बैठक में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल होंगे।इससे पहले दोपहर 12 बजे से विभागीय कार्यां एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय आधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button