मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर क्षेत्र में 15 सड़कों का निर्माण
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से राज्य में अधोसंरचना के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत, जशपुर क्षेत्र में 15 नई सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं का कुल बजट 20 करोड़ 38 लाख रूपए से अधिक है, जो क्षेत्र की सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करेगा और स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करेगा।
परियोजनाओं की सूची और बजट :
स्वीकृत सड़कों में भुड़केला से लवानदी (2.10 किमी), बालाछापर-आरा-सकरडेगा से छोटा बनई (2.40 किमी), बघियाकानी से शिवमंदिर तक (0.60 किमी), और ठेठेटांगर से बरंगजोर (1.18 किमी) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एस.एच.17 में 15/10 से घुईडांड (1.70 किमी), गड़ाकटा-दुलदुला मार्ग के किमी 10/4 से ग्राम रजौटी (1.68 किमी), और कंदाडोड़हा से घुमरा (0.80 किमी) सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। मयाली रिसोर्ट से देवबोरा बस्ती (1.26 किमी), बालाछापर-आरा-सकरडेगा मार्ग से कारीताला (2.00 किमी), खरवाटोली से बांधाटोली (2.00 किमी), और बेलसोंगा से रनपुर (1.38 किमी) जैसी परियोजनाओं के लिए भी फंड जारी किया गया है। अन्य परियोजनाओं में सिंगीबहार से रघराटोली (1.12 किमी), डिपाटोली (सिंगीबहार) से धवईटोली (1.36 किमी), बहराखैर से जुड़वाईन (1.63 किमी), और एन.एच. 73 खड़सा से कोमड़ो (1.94 किमी) शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की सड़क नेटवर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जो स्थानीय विकास और परिवहन सुविधा को बढ़ावा देगा।