छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़: ‘पिकनिक’ बयान पर विवाद, पंकज झा ने दीपक बैज पर किया तीखा पलटवार

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को ‘साय सरकार का पिकनिक’ कहने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने जोरदार पलटवार किया है। झा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर 4 अप्रैल 2021 की घटना का हवाला देते हुए बैज और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा।

झा ने लिखा, “दीपक बैज जी, आपको याद दिलाता हूं कि पिकनिक किसे कहते हैं। 4 अप्रैल 2021 को बस्तर में 22 जवान नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। उस समय आप बस्तर से सांसद थे, और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री। लेकिन आप दोनों असम में चुनावी दौरे पर थे और हास-परिहास कर रहे थे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रायपुर का रुख किया था।”

छत्तीसगढ़: 'पिकनिक' बयान पर विवाद, पंकज झा ने दीपक बैज पर किया तीखा पलटवार
File Photo

झा ने बैज पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बस्तर विकास प्राधिकरण, जिसे भाजपा ने स्थापित और विकसित किया, उसकी बैठक को पिकनिक बताना शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि बैज को अपनी स्थिति समझनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होते हुए भी वे भाजपा के मंडल अध्यक्ष से चुनाव हार गए।

झा ने बैज को सलाह दी कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘संगत’ छोड़ दें और साय सरकार को काम करने दें। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे बयान केवल ध्यान भटकाने का प्रयास हैं, जबकि साय सरकार बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

बैज के बयान और झा के पलटवार ने राज्य में राजनीतिक बहस को गर्मा दिया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!