उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी बधाई, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित — छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस को मिला राष्ट्रीय गौरव


रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा देश के उन पुलिस अफसरों और जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया हो। इस बार छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का अवसर है, जब 25 पुलिस अफसरों और जवानों का नाम वीरता पुरुस्कार, प्रेसिडेंट पुलिस पुरुस्कार और सरहानीय सेवा पदक के लिए चयनित हुआ है। इनमें तीन ऐसे वीर सपूत भी हैं, जिन्होंने साहसिक कार्रवाई में अपने प्राणों की आहुति दी है और उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में हिमांशु गुप्ता (डीजी जेल), ध्रुव गुप्ता (आईजी), प्रशांत कुमार ठाकुर (आईपीएस), श्वेता राजमणि (कमांडेंट), रवि कुमार कुर्रे (एसपी), कौशल्या भट्ट (इंस्पेक्टर), रोहित कुमार झा (इंस्पेक्टर), कमलेश कुमार मिश्रा (इंस्पेक्टर), डालसिंह नामदेव (प्लाटून कमांडर), दिलीप कुमार सिन्हा (कंपनी कमांडर) और सुशील कुमार बरुवा (एएसआई) शामिल हैं। इसके अलावा सुनील शर्मा (आईपीएस), संजीव कुमार मदिले (सब-इंस्पेक्टर), मड़कम, मड़कम, मड़कम, बरसे हूंगा, रोशन गुप्ता (सिपाही), रामू राम नाग (एएसआई), कुंजाम जोग (सिपाही) और वनजाम भीमा (सिपाही), सूरज कुमार मरकाम (सिपाही), मांडवी सन्नू (सिपाही), करौद सिंह (कंपनी कमांडर), और पुरुषोत्तम देवांगन (सिपाही) को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी चयनित अफसरों और जवानों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि हमारे जांबाज देश के सर्वोच्च स्तर पर सम्मान पा रहे हैं। वीरगति को प्राप्त जवानों की शहादत अमर है, उनकी बहादुरी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।
