राजिम कुंभ कल्प समापन: शाही स्नान में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू

राजिम। छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प का समापन हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने शाही स्नान किया। इस दौरान उन्होंने नागा साधु-संतों के साथ पदयात्रा कर भगवान कुलेश्वर महादेव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना की।
राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है, जहां हर साल कुंभ कल्प का आयोजन होता है। महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन परंपरागत शाही स्नान के साथ हुआ। नागा साधु-संतों के इस अंतिम शाही स्नान में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक रोहित साहू भी शामिल हुए।
शाही स्नान के बाद सभी संतों के साथ पैदल यात्रा करते हुए त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। वहां डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भगवान कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।
शाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य मंत्रीगण राजिम कुंभ कल्प के समापन समारोह में शामिल होंगे।