छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

DG CRPF और DGP छत्तीसगढ़ आज बीजापुर में करेंगे प्रेस वार्ता, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन की होगी चर्चा

Advertisement

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर आज एक अहम प्रेस वार्ता आयोजित की जा रही है, जिसमें सीआरपीएफ के महानिदेशक (DG CRPF) और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP Chhattisgarh) संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे।

यह वार्ता पहले दोपहर 3 बजे निर्धारित थी, लेकिन अब संशोधित समयानुसार शाम 4 बजे, रिजर्व पुलिस लाइन परिसर, बीजापुर-गंगालूर मार्ग में आयोजित की जाएगी।

प्रेस वार्ता में हाल ही में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले महत्वपूर्ण एंटी-नक्सल ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। यह अभियान सुरक्षा बलों के लिए रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, जिसमें उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस ऑपरेशन की योजना, कार्रवाई, और इसके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही नक्सल मोर्चे पर आगामी रणनीतियों और सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!