केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 5 लाख के दो ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

धमतरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान, धमतरी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस सदस्य टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी और सीता नदी एरिया कमेटी/एसीएम सदस्य प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ने आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
टिकेश, जिनकी उम्र 38 वर्ष है, ने 2009 में माओवादी संगठन में शामिल होने के बाद से कई गंभीर अपराध किए हैं। उनके खिलाफ धमतरी, गरियाबंद, और कांकेर जिलों में कुल 32 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या और मुठभेड़ जैसी घटनाएं शामिल हैं। प्रमिला, जिनकी उम्र 32 वर्ष है, ने 2009 में संगठन में शामिल होने के बाद से 14 अपराध किए हैं और माओवादियों द्वारा आदिवासियों पर किए गए अत्याचार से तंग आकर आत्मसमर्पण किया।
छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति के तहत, टिकेश और प्रमिला को 25,000 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान यह आत्मसमर्पण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले इस दांपत्य जोड़े ने माओवादी विचारधारा और उसके द्वारा किए गए भेदभावपूर्ण व्यवहार से उबकर ऐसा कदम उठाया।