कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा से गया जा रही बस मारकुंडी घाटी में पलटी; एक युवक की मौत, 50 घायल

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में छत्तीसगढ़ से गया जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस, ट्रक को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल हैं, जिसमें एक महिला का पैर कट गया और दूसरे व्यक्ति के हाथ की उंगली कट गयी। बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना सोनभद्र ज़िले में स्थित मारकुंडी घाटी, उत्तर प्रदेश में 20 सितम्बर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कवर्धा से 60 से ज्यादा यात्रियों को लेकर UP 62 CT 4278 बस गया के लिए रवाना हुई थी। सोनभद्र के डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के पास रात्रि विश्राम करने के बाद बस तीन बजे दोपहर में रवाना हुई, जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी पहाड़ी पर पहुंची ही थी कि ट्रक से बचने के चक्कर में ओवर स्पीड के कारण बस पलट गई। बस पलटने से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

कवर्धा से गया जा रही बस मारकुंडी घाटी में पलटी; एक युवक की मौत, 50 घायल

मौके पर पहुंची रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। घायल तीर्थयात्रियों में एक श्रद्धालु टितरा साव (40) पुत्र डोली राम निवासी कोलेगावं, कुंडा जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सोनभद्र ज़िले के एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि दुर्घटना की शिकार हुई बस जौनपुर के त्रिपाठी ट्रेवल की है। जो छत्तीसगढ़ के कवर्धा और आस-पास से यात्रियों को लेकर गया बिहार जा रही थी। रात में तीर्थयात्रियों ने वैष्णो मंदिर डाला रुके थे। वहां से दोपहर 3:00 बजे बस चली थी। कुल मिलाकर तीन बसें थी। 60 सवारियों के ले जा रही बस ओवर स्पीड के चक्कर में पलटी है।

कवर्धा से गया जा रही बस मारकुंडी घाटी में पलटी; एक युवक की मौत, 50 घायल

बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों में से 44 यात्रियों को हल्की-फुलकी चोट आई है। हालांकि की एक महिला को ज्यादा चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों की हालात समान है। कोई भी मरीज ज्यादा सीरियस नहीं है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस हादसे में एक महिला यात्री का पैर और एक की हाथ की उंगली कट गई है। बाकी यात्री खतरे से बाहर हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!