छत्तीसगढ़

निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना का वितरण:रायपुर के भटगांव में लगी थी शिविर, बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा की अपील

निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना का वितरण

Advertisement

रायपुर के भटगांव में बढ़ते कदम ने निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना का वितरण किया। संस्था ने कहा कि जिस प्रकार हम सब गर्मी में परेशान होते हैं, पशु पक्षी भी जरूर होते होंगे। हमारे पास तो संसाधन हैं और हम अपने लिए स्वयं व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन पशु पक्षियों को दिक्कतें होती हैं।

संस्था के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी और अजय वलेचा ने बताया कि पशु पक्षी अपना दर्द किससे कहें। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए संस्था बढ़ते कदम द्वारा पिछले 17 साल से निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना वितरण की सेवा और जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर के भटगांव में बढ़ते कदम ने निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना का वितरण किया।
रायपुर के भटगांव में बढ़ते कदम ने निःशुल्क दाना सकोरा और कोटना का वितरण किया।

बढ़ते कदम संस्था ने कहा कि कहा कि बढ़ते कदम मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों और पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में 12 मई 2024 को शाम 5 बजे भाटागांव चौक पर दाना सकोरा और कोटना का निःशुल्क वितरण किया गया।

साथ ही जन मानस से अपील की गई कि शिविर में आकर दाना सकोरा और कोटना निःशुल्क प्राप्त करें। इस भीषण गर्मी में बेजुबान और मासूम पशु पक्षियों की सेवा करके पुण्यलाभ जरूर प्राप्त करें। अपने बच्चों को भी मानवता की शिक्षा दें। इस पुनीत सेवा कार्य में संस्था के अनेक सदस्य गण उपस्थित थे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!