कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल, ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क और संवाद को दी मजबूती

कवर्धा। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने हाल ही में विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागिता की। उन्होंने, बल्कि आमजन से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को भी सुना, जिससे जनसंपर्क को नई मजबूती मिली। ग्राम भिंभोरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू भी हुए शामिल हुए उन्होने धार्मिक के प्रति अपनी आस्था जगाई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लालाराम साहू, ग्राम पंचायत भिंभोरी के सरपंच जयप्रकाश कुंभकार सहित गिरवर साहू, सुशील साहू, किशन साहू तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धर्म और समाज के उत्थान को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

WhatsApp Image 2025 04 16 at 17.23.47 d535f8cd

उसी ग्राम में आयोजित एक छट्ठी कार्यक्रम में भी श्री साहू शामिल हुए, जहाँ उन्होंने नवजात को आशीर्वाद प्रदान कर परिवार को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कार्तिक सिन्हा, कपिलदास मानिकपुरी, लाखीचंद पटेल सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त, ग्राम बसिनझोरी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर उन्होंने  भरत साहू की सुपुत्री कु. खुमेश्वरी साहू को आशीर्वाद प्रदान किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल, ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क और संवाद को दी मजबूती

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष  लालाराम साहू, थूकेल साहू, त्रिलोचन साहू, नोहर साहू, खेलु साहू, मानसिंह ध्रुवे एवं दिनेश वर्मा सहित अनेक समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ईश्वरी साहू की इस जनसंपर्क यात्रा को ग्रामीणों ने सराहा और उनके नेतृत्व की सराहना की। उनके इस प्रयास से शासन की योजनाओं और आमजन के बीच की दूरी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button