छत्तीसगढ़
स्पीकर हाउस में डॉ रमन सिंह ने की पूजा अर्चना

रायपुर। स्पीकर हाउस में डॉ रमन सिंह ने पूजा अर्चना की। जिसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, आज शासकीय आवास “स्पीकर हाउस” में सपरिवार विधिवत् पूजा उपासना कर परिजनों के साथ नये आवास में भगवान गणेश और हरि का स्मरण किया। प्रभु रामचन्द्र जी की कृपा से शीघ्र ही स्पीकर हाउस में निवास के लिए आऊंगा।
वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।। मूणत का ट्वीट – बधाई आपको,माननीय डॉ रमन सिंह जी। नया घर मंगलकारी हो। मिले सारी खुशियां, घर आपके लिए सुखदायी हो। नवीन गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।