अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचारस्थानीय समाचार

दुर्ग: लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

दुर्ग। थाना उतई पुलिस ने एक अंधे कत्ल की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला, द्रोपती उर्फ रानी, मृतक मोहन साहू के साथ पिछले एक माह से लिव-इन में रह रही थी। मृतक के साथ लगातार विवादों के चलते द्रोपती ने उसकी हत्या करने का मन बनाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है।

दुर्ग जिले के थाना उतई पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। ग्राम चुनक‌ट्टा के चौहान बाड़ी में रहने वाले मोहन साहू की हत्या के आरोप में उसकी लिव-इन पार्टनर द्रोपती उर्फ रानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शव के पास से कोई सबूत नहीं मिला था, जिससे यह मामला चुनौतीपूर्ण हो गया था।

मोहन साहू, जो कि मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था, पिछले तीन सालों से बाड़ी के चौकीदार के रूप में कार्यरत था। करीब एक महीने पहले उसने द्रोपती उर्फ रानी नामक महिला को अपने साथ रखा था और उसे अपनी पत्नी के रूप में प्रस्तुत किया था। लेकिन, मोहन साहू के शराब पीने की आदत और बार-बार विवाद होने के कारण द्रोपती उससे परेशान हो गई थी।

12 अगस्त 2024 को, बाड़ी के मालिक हितेन्द्र सिन्हा ने मोहन साहू से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। जब हितेन्द्र ने बाड़ी में जाकर देखा, तो मोहन साहू गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि मोहन साहू की हत्या द्रोपती ने ही की थी। उसने अपने बयान में कहा कि मोहन साहू के अत्याचारों से परेशान होकर उसने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया। 11 अगस्त की रात को, मोहन साहू के नशे में होने के दौरान, द्रोपती ने लोहे के सब्बल से उसके सिर और गले पर वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, वह उसके मोबाइल और अपने बैग को लेकर वहां से भाग गई।

पुलिस ने द्रोपती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अजमानतीय जुर्म दर्ज कर उसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button