पाकिस्तान चुनाव- वोटिंग जारी, नतीजे कल:मोबाइल-इंटरनेट बंद, इमरान की पार्टी बोली- यह तानाशाही, लोग पर्सनल वाईफाई जनता के लिए खोलें
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए एक साथ वोटिंग चल रही है। मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। देर रात तक नतीजे सामने आ सकते हैं। चुनाव आयोग आधिकारिक तौर पर 9 फरवरी को नतीजों की घोषणा कर सकता है।
चुनाव के दौरान पूरे पाकिस्तान में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद है। इमरान खान की पार्टी PTI ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है। लोग अपने पर्सनल वाईफाई पासवर्ड हटा दें ताकि जनता इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें।
इस बीच, अफगान बॉर्डर के करीब तापी पोलिंग बूथ पर तालिबान ने हमला किया है। इसमें 3 महिला एजेंट घायल हुई हैं।
पाकिस्तान में 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। इस साल देश में करीब 12.8 करोड़ मतदाता है, जो बैलट पेपर के जरिए वोट डाल रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 266 पर चुनाव हो रहे हैं, जबकि 70 सीटें रिजर्व्ड (60- महिलाओं के लिए, 10 गैर-मुस्लिमों के लिए) हैं।
आर्थिक तंगी के बावजूद पिछले 4 चुनावों की तुलना में इस बार का चुनाव में सबसे ज्यादा खर्चीला है। करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
हाइलाइट्स
- अफगान बॉर्डर के करीब तापी पोलिंग बूथ पर तालिबान ने हमला किया है। इसमें 3 महिला एजेंट घायल हुई हैं।
- चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर रजा ने कहा कि हमने गृह मंत्रालय को इंटरनेट सर्विस के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया था।
लाइव अपडेट्स


फैसलाबाद में पुलिस ने NA-101 सीट पर वोटिंग के लिए पोलिंग स्टेशन के पास मौजूद उम्मीदवारों के सभी कैंप्स उखाड़ दिए हैं। डॉन न्यूज के मुताबिक, ये कैंप पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर बने थे, जो कानून के खिलाफ है। इसके अलावा बूथ के पास लगे सभी बैनरों को भी हटाया गया है।
पाकिस्तान के लोकल न्यूज चैनल ARY डिजिटल के मुताबिक, पाकिस्तान के टांक रीजन में एक पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
इंटरनेट बंदी पर बिलावल बोले- कोर्ट जाएंगे

लाहौर की NA-130 सीट पर वोटिंग देर से शुरू हुई। इस सीट है पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं। पोलिंग स्टेशन के ऑफिसर ने जियो न्यूज को बताया कि वोटिंग सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मतदाताओं को बूथ के दरवाजे पर ही रोक दिया। पोलिंग एजेंट्स के पहुंचने के बाद यहां वोटिंग शुरू हुई

पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर्स जैसे वसीम अकरम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद हफीज ने अवाम से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।





पाकिस्तान के चुनावों को लेकर बड़े मीडिया हाउस जैसे BBC, द गार्जियन और AFP ने अपनी रिपोर्ट्स में यही संभावना जताई है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। हालांकि, नवाज या कोई भी पाकिस्तानी PM आज तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर रजा ने कहा कि हमने गृह मंत्रालय को इंटरनेट सर्विस के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया था। सुरक्षा के हालात की समीक्षा करना एजेंसियों और मंत्रालय का काम है। अगर हम मोबाइल सर्विस खोलने के लिए कहते हैं और कोई आतंकी घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा?
जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के चीफ शाहबाज शरीफ ने कहा- अगर PML-N को संसद में बहुमत मिलता है तो नवाज शरीफ पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लेकिन अगर हमें संसद में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो हम डिस्कशन के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा तय करेंगे।
पाकिस्तान में अशांति पर ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने कहा-पाकिस्तानी सेना नवाज शरीफ को सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि कोई ऑपोजिशन न रहे। पाकिस्तानी सेना एक बार फिर देश में आतंकी संगठनों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रही है। यह चुनाव शांतिपूर्ण नहीं होगा। मतपत्र लूटने, उम्मीदवारों की हत्या या मतदान केंद्रों के बाहर विस्फोट के मामलों के साथ कानून और व्यवस्था की समस्याएं होंगी।


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पोस्टल बैलट से वोट डाला है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी वोट नहीं डाल सकीं। डॉन न्यूज के मुताबिक जेल में बंद अन्य राजनेताओं ने अडियाला जेल से पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना वोट डाला।
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मेल के जरिए वोट डाला।

जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने पूरे देश में मोबाइल सर्विस बंद करने का फैसला किया है। कराची, लाहौर और पेशावर समेत देश के कई हिस्सों में मोबाइल फोन सेवाएं बाधित होने की खबर है।
सरकार ने कहा- सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर देशभर में मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, कुल 17,816 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 12,695 प्रांतीय विधानसभा सीटों के लिए और 5,121 नेशनल असेंबली के लिए चुनाव लड़ेंगे। इनमें 16,930 पुरुष, 882 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट शामिल हैं
पाकिस्तान ने वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमा बंद कर दी है। 9 फरवरी को बॉर्डर खोल दी जाएगी। 7 फरवरी को हुए ट्विन ब्लास्ट के बाद यह फैसला लिया गया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इसकी जानकारी दी।
- रत के डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने बताया पाकिस्तान आर्मी का प्लान
भारत के डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने पाकिस्तान चुनाव और वहां बीते हुए हमलों को लेकर बात की। सरीन के मुताबिक, बलूचिस्तान में हालात खराब हैं। वहां बलूच और पश्तून दोनों के इलाकों में विरोध है। वहां लोगों को पता ही नहीं कि चुनाव में कौन खड़ा हुआ है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हमले पाकिस्तान आर्मी ने ही करवाए। वे नहीं चाहते कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में चुनाव कराए जाएं। माना जा रहा है कि खैबर पख्तूख्वा में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अच्छा करेगी। हमलों से एक और बात साफ हो गई है कि पोलिंग बूथ पर लोग कम रहेंगे यानी वोटिंग कम होगी। यही आर्मी का प्लान है।
पाकिस्तान में आखिरी चुनाव 2018 में हुए थे। तब इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को 270 में से 116 सीटें मिली थीं। इसके बाद उन्होंने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (Q) जैसी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी।
2018 में खान की छवि पाकिस्तान का भविष्य बदलने वाले नेता के रूप में बनाई गई थी। वो अपने भाषणों में वंशवाद और भ्रष्टाचार को दूर करने के वादे करते थे। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान मुल्क की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी। मीडिया पर पाबंदियां और मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले सामने आने लगे।
इस बीच साल 2022 में इमरान की सरकार के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ। हफ्तों तक चली तनातनी के बाद 9 अप्रैल 2022 को देर रात 174 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। खान की सरकार गिर गई। वो पाकिस्तान के पहले ऐसे PM बने जिन्हें इस प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाया गया। खान ने फौज और अमेरिका पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया।
इसके बाद खान के खिलाफ तोशाखाना, गैर-कानूनी शादी, भ्रष्टाचार और देशद्रोह जैसे कई मुकदमे चले। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान फिलहाल अदियाला जेल में 27 साल की सजा काट रहे हैं।
नवाज शरीफ: पाकिस्तान को हर नुकसान से उबारूंगा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के लीडर नवाज शरीफ ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कहा- मुल्क को बहुत सारी चीजों से उबरने की जरूरत है। मैं वादा करता हूं कि अगर अवाम मुझे चुनती है, तो मैं पाकिस्तान में हर स्तर पर हुए नुकसानों की भरपाई करके स्थिति बेहतर करूंगा।
जियो न्यूज से बात करते हुए नवाज ने कहा- मुझे साजिश रचकर सत्ता से हटाया गया था। इस वजह से देश को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर मैं सत्ता में लौटता हूं तो देश को फिर से एक मजबूत मुल्क बनाउंगा।
इमरान खान: मुझे आजादी की लड़ाई के लिए 24 साल जेल हुई
चुनाव से एक दिन पहले PTI पार्टी के नेता इमरान खान ने जेल से ही पाकिस्तान की कौम के लिए संदेश भेजा। उन्होंने कहा- मेरे पाकिस्तानियों, मुझे आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए 24 साल जेल की सजा दी गई है। मुझे आपके सिर्फ 24 घंटे चाहिए। जितना ज्यादा हो सके, उतने लोगों को वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ तक लाएं। इसके बाद काउंटिंग और फिर नतीजे घोषित होने तक पोलिंग स्टेशन के बाहर ही मौजूद रहें।
इमरान ने एक रिकॉर्डेड मैसेज में कहा- सिर्फ चुनाव के जरिए ही पाकिस्तान की जनता अपने, देश के और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकती है। वहीं इमरान के बेटे कासिम ने भी सोशल मीडिया पर कहा- कल पाकिस्तान के लिए बेहद अहम दिन है। अवाम का हर एक वोट जरूरी है। जो भी लोग PTI के लिए वोट करेंगे, वो #आईवोटेडPTI के साथ अपना वीडियो पोस्ट करें।
बिलावल भुट्टो: PML-N और PTI नफरत फैला रहीं, मुल्क को इनसे बचाऊंगा
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बुधवार को सिंध प्रांत में गढ़ी खुदा बख्श की दरगाह पहुंचे। इसके बाद वो अपने होम टाउन लरकाना के लिए रवाना हो गए। भुट्टो ने कहा- मैं फिर उसी पुरानी सियासत का हिस्सा नहीं बनना चाहता। हमारे यहां की दोनों पार्टियां (नवाज की PMLN और इमरान खान की PTI) सिर्फ नफरत फैला रही हैं। मुल्क को इसी से बचाना मेरा मिशन है।
चुनाव से 3 दिन पहले बिलावल ने कहा था- केयरटेकर सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन इस वक्त नवाज शरीफ के साथ हैं। हम अपनी दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर नवाज फिर प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं उनकी सरकार में फॉरेन मिनिस्टर नहीं बनूंगा।
उन्होंने आगे कहा था- पाकिस्तान में फिर बांटने और नफरत की सियासत हो रही है। दोनों बड़ी पार्टियां यही कर रही हैं। मैं इस तरह की पुरानी सियासत को पसंद नहीं करता। यही वजह है कि मैं इन लोगों के साथ नहीं जाने की बात कह रहा हूं।
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने बुधवार 7 फरवरी को कहा- तमाम चुनौतियों के बाद भी हमने पाकिस्तान में चुनाव के लिए सबसे अच्छे प्रबंध किए हैं। मुझे विश्वास है कि देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ऑब्जर्वर्स की एक टीम भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी।
चुनाव से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वोटिंग के दिन देशभर में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड रहेगी। इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी ने कहा है कि फिलहाल सरकार की तरफ से उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, वोटिंग के दिन अगर कहीं भी हालात बिगड़ते हैं, तो शांति बनाए रखने के लिए कानून के तहत कदम उठाए जाएंगे
केंद्र की टैक्स नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर पर केरल सरकार का प्रदर्शन, CM विजयन भी शामिल होंगे

- पाकिस्तान चुनाव
नवाज शरीफ, जिनके बर्थडे पर लाहौर गए थे मोदी: कारगिल जंग का विरोध किया तो दुश्मन बनी सेना; चौथी बार PM बनने की रेस में
पाकिस्तान में वोटिंग से एक दिन पहले धमाके…24 की मौत: बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के ऑफिस के बाहर हुए 2 ब्लास्ट
0:58
ऑस्ट्रेलिया में नया वर्किंग लॉ बिल: ऑफिस के बाद बॉस का फोन भी उठाना जरूरी नहीं; 20 देशों में वर्क-लाइफ बैलेंस कानून है
चीन-रूस के साथ नेवी एक्सरसाइज करेगा ईरान: मार्च के