समाचारजीवन मंत्रहिंदी ब्लॉग

गजब! बिन्नू रानी ने डायरेक्ट सीएम मोहन यादव से कहलवाया- लाइक करो…शेयर करो…फॉलो करो

सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के बंगले की तारीफ करते हुए बिन्नू रानी कहती हैं ‘और जे हैं मुख्यमंत्री जी, राम-राम मुख्यमंत्री जी’ इस पर सीएम मोहन भी राम-राम कहते हैं. फिर बिन्नू रानी कहती हैं कि ‘का हो ओ’, इस पर सीएम मोहन कहते हैं कि ‘आपको सुन रए हैं.’

Advertisement

वायरल गर्ल के नाम मशहूर दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी एक बार फिर सुर्खियों में है. बिन्नू रानी सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. अधिकारियों के साथ मीटिंग में व्यस्त मुख्यमंत्री ने बिन्नू रानी को बैठक में बुला लिया. फिर क्या था, बिन्नू रानी ने अपनी धारा प्रवाह बुंदेली बोली सबका दिल जीत लिया. इस दौरान बिन्नू रानी ने सीएम से वीडियो के लिए लाइक करो, शेयर करो और फॉलो करो कहलवाए.

सीएम कार्यालय में अपनी धारा प्रवाह बुंदेली में बिन्नू सीएम से संवाद करते हुए वीडियो बना रहीं थी. बिन्नू की मासूमियत और चुटीले अंदाज से मीटिंग में मुख्यमंत्री समेत म सभी अधिकारी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. खुद सीएम डा. मोहन यादव भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए.

अफसरों से मीटिंग के दौरान बिन्नू रानी से मिले सीएम मोहन यादव

वीडियो ब्लॉगर बिन्नू रानी सोमवार को सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंची थी. इस दौरान बिन्नू रानी ने मध्य प्रदेश मुख्यंमत्री के घर का चक्कर लगाया. बताया जाता है कि जिस वक्त बिन्नू रानी सीएम हाउस पहुंची, उस समय सीएम मोहन यादव अफसरों की मीटिंग कर रहे थे.

 मीटिंग में पहुंचते ही सीएम के साथ वीडियो बनाने लगीं बिन्नू रानी 

सीएम की मीटिंग में पहुंची वायरल गर्ल बिन्नू रानी एक साथ में मोबाइल पकड़कर वीडियो बनाने लग गई. बुंदेली में धारा प्रवाह बोलते हुए बिन्नू रानी ने सीएम के घर की प्रशंसा करते हुए कहा, हे भगवान, कित्तो बंगला बना है, इतनो बड़ौ तलाब बनौ है कि हम तो पगला गए, सटपटा गए, जाने कित्ते मंजिल है इस बंगले में

सीएम मोहन यादव के साथ बनाए वीडियो के लिए बिन्नू रानी ने सीएम मोहन यादव  ‘लाइक करो, शेयर करो और फॉलो करने’ के लिए कहलवाया. सीएम मीटिंग में बनाया बिन्नू रानी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खबू वायरल हो रहा है.

बुंदेली में बात कर ब्लॉगर बिन्नू रानी ने जीता सबका दिल

छतरपुर की 12 वर्षीय वीडियो ब्लॉगर बिन्नू रानी अपने चुटीले ढंग से सीएम मोहन से बातचीत की, जिसे सुन मीटिंग में बैठे सभी अधिकारियों ने भी ठहाके लगाए. हाथ में मोबाइल पकड़े वीडियो बनाते हुए बिन्नू रानी कहती हैं, आज वह भोपाल में मुख्यमंत्री के घर पर आई हूं, यहां उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कितने सारे लोग आए है

सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के बंगले की तारीफ करते हुए बिन्नू रानी कहती हैं ‘और जे हैं मुख्यमंत्री जी, राम-राम मुख्यमंत्री जी’ इस पर सीएम मोहन भी राम-राम कहते हैं. फिर बिन्नू रानी कहती हैं कि ‘का हो ओ’, इस पर सीएम मोहन कहते हैं कि ‘आपको सुन रए हैं.’
जब सीएम ने कहा, अरे आपको देखकर डर लग रहा है

इस बीच बिन्नू रानी सीएम से पूछती हैं कि ‘हमें देखत हौ तनक-मनक’ इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘अरे आपको देखकर ही डर लग रहा है.’ बिन्नू रानी ने सीएम से पूछा ‘हमाओ नाम जानत आप’ सीएम कहते हैं कि ‘नई जानत.’ फिर बिन्नू रानी अपना नाम बताते हुए कहती हैं कि ‘तो हमाओ नाम है बिन्नू रानी, मतलब बिन्नू रानी कहाउत हैं. हमाओ नाम है दीपा यादव’

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!