राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

एकनाथ शिंदे ने खत्म किया सस्पेंस: BJP के CM को समर्थन देने का ऐलान, 28 नवंबर को महायुति की अहम बैठक

Advertisement

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज, 27 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है और बीजेपी के जो भी नेता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, उन्हें उनका पूरा समर्थन रहेगा।

शिंदे ने कहा,
“मैं खुले दिल का इंसान हूं और जनता के लिए काम करने वाला नेता हूं। मुझे मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से साफ कह दिया है कि मेरी ओर से कोई बाधा नहीं होगी।”

शिंदे ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल उनसे फोन पर बात की थी। बातचीत में शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र के हित को प्राथमिकता दें। मेरी भूमिका पर विचार न करें, बल्कि राज्य की जनता के लिए उचित निर्णय लें।”

उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि महायुति और एनडीए के शीर्ष नेता जो भी निर्णय लेंगे, वह उनके लिए मान्य होगा।

महायुति की बैठक में तय होगी रणनीति
शिंदे के इस बयान के बीच, महायुति के नेताओं की एक अहम बैठक कल, 28 नवंबर, को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने जा रही है। इस बैठक में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

शिंदे ने भरोसा दिलाया कि महायुति और एनडीए के शीर्ष नेताओं द्वारा लिए जाने वाले निर्णय को वह पूरी तरह मानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के जो भी नेता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, उन्हें उनका पूरा समर्थन रहेगा।

राजनीतिक स्थिरता की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बना हुआ था। शिंदे के इस बयान और महायुति की बैठक से अब स्थिति स्पष्ट हो गई है कि भाजपा का नेतृत्व ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय करेगा।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!