धान के अंतर की राशि निकालने उमड़े किसान

दाढ़ी
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दाढ़ी ब्रांच में समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने के बाद अंतर की राशि निकालने किसान पहुंच रहे हैं। यहां बीते चार-पांच दिन से भीड़ है। ब्रांच का एटीएम बीते तीन दिन से बंद होने से किसानों को रुपए निकालने में दिक्कत हो रही है। इस कारण बैंक से विड्रॉल फॉर्म भर कर रुपए निकाल रहे हैं। यहां प्रतिदिन 400 से 500 किसान रुपए निकालने आ रहे हैं। ग्राम सेमरिया के किसान जवाहर सिंह ने बताया कि चार-पांच दिन से रुपए निकालने बैंक में पहुंच रहे हैं, लेकिन भीड़ होने के कारण उनका नंबर नहीं लग पा रहा है।
इसी प्रकार आसपास के पुरुष व महिला किसान बैंक से रुपए निकालने लाइन लग रहे हैं। ब्रांच मैनेजर नारद वर्मा ने बताया कि बैटरी खराब होने कारण तीन दिन से एटीएम बंद पड़ा हुआ है। गुरुवार को सुबह वाहन से एटीएम की सभी बैटरी को दुर्ग भेजा गया है। सुधार के बाद जल्द ही परिसर में संचालित एटीएम प्रारंभ हो जाएगा। नगर पंचायत दाढ़ी व आसपास के लगभग 20 से 25 गांव के किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दाढ़ी में लेनदेन करते हैं। भीड़ के कारण भुगतान में विलंब होने लगा है। ब्रांच मैनेजर नारद वर्मा का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मुख्य गेट के बाजू वाली खिड़की से किसानों को तत्काल भुगतान किया जा रहा है। प्रतिदिन जितने विड्रॉल जमा हो रहा है, सबको रुपए दिए जा रहे है। कोई भी किसान लौट के वापस न जाए इसकी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग से यहां दो पुलिसकर्मी तैनात किए जाने का निवेदन किया है।