कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचार

कबीरधाम: कुकदूर थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने गई वन विकास निगम की टीम पर हमला, 17 आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग शामिल

Advertisement

कबीरधाम। कुकदुर थाना क्षेत्र में 22 सितंबर की रात अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर पहुंची फॉरेस्ट विभाग की टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में फॉरेस्ट अधिकारी गणेश चंद्रवंशी और उनकी टीम के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

फॉरेस्ट अधिकारी गणेश चंद्रवंशी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर वे अपने सहयोगी अनिल कुर्रे, विनायक मानव मरावी, दिनेश कुमार वर्मा, और चौकीदार लमान बैगा के साथ ग्राम डालामौहा पहुंचे थे। वहां, एक ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ कीचड़ में फंसा मिला, लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था। कुछ दूरी पर दो और ट्रैक्टर दिखे, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की। तभी अचानक, ग्राम डालामौहा के लगभग 15-16 ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया।

WhatsApp Image 2024 09 27 at 12.07.21 PM

हमले में शामिल आरोपियों ने फॉरेस्ट टीम पर लाठी, डंडा और हाथ मुक्कों से हमला किया, जिसके बाद अधिकारी गणेश चंद्रवंशी, अनिल कुर्रे, और लमान बैगा को भागना पड़ा। बाद में, हमलावरों ने उन्हें ढूंढकर फिर से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुकदुर पुलिस ने इस घटना के बाद अपराध क्रमांक 123/24 के तहत धारा 296, 351(2), 221, 191(2) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी और सीन ऑफ क्राइम यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां टूटे हुए डंडे, खून के धब्बे और अन्य प्रमाण बरामद हुए।

पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सालिकराम धुर्वे (45), कमलेश श्याम (20), दशरथ कुमार धुर्वे (18), भगवान सिंह (20), बल्लू उर्फ अहिरु (24), संतराम (28), तेजू बैग (21), मुखी राम (24), परसों उर्फ परमेश्वर (22), सरवन (18), शिवलाल (21), टिड्डू राम (38), राजेश कुमार (23), पंचू राम (33), और आशिक धुर्वे (पंडरीखार) शामिल हैं। साथ ही, दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!