शहर में सड़क पर पटाखे फोड़कर दिखावा करने वाले चार युवक गिरफ्तार — कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई

कवर्धा । दीपावली के अवसर पर शहर के अम्बेडकर चौक क्षेत्र में सड़क पर पटाखे फोड़कर उपद्रव करने वाले चार युवकों को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में आशुतोष गुप्ता, प्रकाश साहू, दुर्गेश धनकर और रूपेश देवदास शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात दीपावली पर्व पर कुछ युवकों ने सड़क को ही पटाखा मैदान बना दिया था। उन्होंने राहगीरों की सुरक्षा की परवाह किए बिना तेज आवाज़ वाले फटाके फोड़े और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना कवर्धा एवं साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य युवकों की भी पहचान की जा चुकी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है, शोरगुल और अव्यवस्था का नहीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्ततम कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “जो लोग शहर की सड़कों पर हुड़दंग करेंगे, उन्हें अब त्यौहार की नहीं बल्कि कानून की ‘आतिशबाजी’ का अनुभव होगा। कबीरधाम पुलिस किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शेगी नहीं।”
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्यौहार शांतिपूर्ण एवं मर्यादित तरीके से मनाएं, और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक अव्यवस्था या शांति भंग की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





