दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में नि:शुल्क नेत्र शिविर, 350 मरीजों ने कराई जांच
कवर्धा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, महराजपुर में 15 जनवरी को नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 350 से अधिक मरीजों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। इसके साथ ही बीपी और शुगर जांच की भी नि:शुल्क सुविधा दी गई।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ जैन (कमला क्लीनिक), डॉ. गजेंद्र सिंह (रेडियंस हॉस्पिटल), डॉ. जनक सेन और डॉ. हर्षा गोकलानी (एमजीएम रायपुर) प्रमुख चिकित्सक के रूप में उपस्थित रहे।
एमजीएम रायपुर की टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों की जांच की। चिकित्सकों ने आँखों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाते हुए नियमित जांच और नेत्रदान के महत्व पर जोर दिया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने नेत्रदान और आँखों की देखभाल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. सिद्धार्थ जैन ने कहा कि नेत्र रोगों के प्रति लापरवाही से बचें और नियमित जांच कराएं। डॉ. हर्षा गोकलानी ने स्क्रीन टाइम कम करने और 20-20-20 नियम अपनाने की सलाह दी।
विद्यालय संचालक आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एन. राजेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।