कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

ग्राम मथानी मे निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Advertisement

स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मथानी मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे 60 मरीजों की जांच कर दवाई का वितरण किया गया। शिविर का ग्रामीणों ने खूब सराहना की।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी ने बताया कि शिविर मे 60 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमे 1 खुजली, 2 आंख, 2 ब्लड प्रेशर, 6 सुगर, 1 माइग्रेन, 2 फंगल इन्फेक्शन, 1 बुखार, 3 सर्दी सहित अन्य लक्षण के मरीज पाए गए। सभी मरीजो को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ शिविर मे आर एम ए श्री धर्मराम मनहर, सीएचओ कुमारी भारती झरिया, कुमारी भावना कोसरे, आर एच ओ श्री उत्तम पोर्ते का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया की गर्मी का मौसम चल रहा है, जिसमें लू एवं अन्य मोसमी बीमारी हो रही है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!