छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान पर बनायी चाय

Advertisement

रायगढ़/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल रोड शो में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और सभी पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।

सत्ती गुड़ी चौक से शुरू हुए इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा रायगढ़ भगवा रंग में रंगा नजर आया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा से रोड शो का स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें संबोधित किया।

रोड शो में दिखी जबरदस्त ऊर्जा

रोड शो का काफिला सत्ती गुड़ी चौक से निकलकर घड़ी चौक, कोतवाली चौक, हटरी चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचा, फिर रामनिवास चौक, गोपी टॉकीज रोड से होकर शहीद चौक पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से मैंने चार बार इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया है। अब नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनाइए, विकास की जिम्मेदारी आपकी बेटे विष्णु देव साय की होगी।”

रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान पर बनायी चाय

“अटल विश्वास पत्र” में किए वादे पूरे होंगे – सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने भाजपा के घोषणा पत्र “अटल विश्वास पत्र” का जिक्र करते हुए कहा कि नगरीय निकायों के विकास के लिए किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार नया कानून लाकर नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देगी, शहरों में तीन लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे, संपत्ति कर में महिलाओं के नाम पर 25% की छूट मिलेगी और 7 तारीख से पहले कर चुकाने वालों को 10% अतिरिक्त छूट मिलेगी। साथ ही, प्रत्येक बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।

महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान पर पहुंचे सीएम साय

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री साय अपने मंत्रीमंडल सहयोगी वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कार्यकर्ताओं के साथ मिनीमाता चौक स्थित महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद चाय बनाई और वहां मौजूद लोगों को चाय भी परोसी।

सीएम साय ने जीवर्धन चौहान की तारीफ करते हुए कहा, “चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और उनका व्यवहार है।” उन्होंने कहा कि भाजपा में मेहनत और ईमानदारी का सम्मान होता है।

साय ने कहा, “जिस तरह एक चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री बने, उसी तरह जीवर्धन चौहान भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनकर विकास की नई कहानी लिखेंगे।”

भाजपा नेताओं की रही बड़ी मौजूदगी

रोड शो और चाय दुकान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, गुरुपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, उमेश अग्रवाल, सुभाष पांडेय, सतीश बेहरा, अरुण कातोरे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!