कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

पोते ने की दादा की हत्या, कबीरधाम पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

कवर्धा। जिले के सिंघनपुरी जंगल थाना अंतर्गत ग्राम बामी में 3-4 जून की दरम्यानी रात घटित एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। 65 वर्षीय वृद्ध झड़ी राम साहू की उनके ही पोते द्वारा संपत्ति के लालच में जलाकर हत्या कर दी गई। कबीरधाम पुलिस ने इस जघन्य अपराध का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक झड़ी राम साहू को रात लगभग 1:30 बजे उनके घर के बाहर आग लगाई गई थी। जलती हालत में वे घर के भीतर पहुंचे और पत्नी को आवाज दी। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटनास्थल पर फैली पेट्रोल जैसी गंध और मृतक की जलने की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इसे सामान्य दुर्घटना न मानकर हत्या की आशंका जताई। एफएसएल टीम द्वारा की गई जांच में एंटीमार्टम बर्निंग (हत्या के पहले जलाया जाना) की पुष्टि हुई।

कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोहारा प्रतीक चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रोशन बघेल के नेतृत्व में टीम ने त्वरित और प्रभावी जांच प्रारंभ की। तकनीकी साक्ष्यों और पारिवारिक पहलुओं की गहराई से जांच के बाद मृतक के पोते दीपक साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह इस बात से आक्रोशित था कि उसके दादा ने जमीन का हिस्सा उसके पिता को न देकर अन्य बेटों को दे दिया था। भविष्य में संपत्ति से वंचित होने की आशंका और आंतरिक क्रोध के चलते उसने अपने ही दादा को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

दीपक साहू को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) एवं 111 के तहत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 दिनों में जिले में तीन हत्याएं हुई हैं, जिनमें से दो मामलों का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया है। इन घटनाओं के पीछे संपत्ति विवाद, आपसी तनाव, पारिवारिक द्वेष और आवेश जैसे सामाजिक कारण मुख्य रूप से उभरकर आए हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!