अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियासमाचार

चिकित्सक से मारपीट के मामले में आदतन अपराधी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे गिरफ्तार

Advertisement

कवर्धा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में पदस्थ एक चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गंभीर घटना को अंजाम देने वाले आदतन अपराधी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे को पंडरिया पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 46/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 121(1), 132, 296, 226, 115(2), 351(3) एवं चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान संपत्ति की क्षति एवं हानि की रोकथाम अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच प्रारंभ की।

हीरालाल डाहिरे, जो वर्ष 2014 से लगातार गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, थाना पंडरिया का निगरानी बदमाश है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की आज विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने उसे उसके निवास स्थान से धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!