छत्तीसगढ़
लहलहा रही फसल: पहाड़ की ढलानों पर 10 हजार हेक्टेयर में कोदो- कुटकी की खेती

पंडरिया| ये तस्वीर पंडरिया ब्लॉक के वनांचल गांव की है, जहां वनवासी किसान पहाड़ों की ढलान पर कोदो-कुटकी की खेती कर रहे हैं। इस साल अच्छी बारिश से फसलें हरी-भरी दिख रही है। जिले में 10 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की खेती की जा रही है।
वनांचल गांवों में बैगा आदिवासियों की यह प्रमुख फसल है, जो पहाड़ों की ढलान पर हरियालीयुक्त मनमोहक दिखाई पड़ रही है। ब्लाक के ग्राम नेऊर, कांदावानी, बाहपानी, भेलकी, पंडरीपानी, मंझगांव, पोलमी, पुटपुटा, ढोलढोली, भांकुर, कुंडपानी, बिरहुलडीह, कामठी, कोदवागोड़ान व अन्य गांवों में कुटकी अधिक मात्रा में लगाई जाती है। शुगर फ्री अनाज होने से कोदो की डिमांड है।